"क्यों इतने खुशहाल हो तुम,
क्या तुम्हें नहीं है पता?
छत कभी भी गिर सकती है,
और बारिश की है घटा!"
साड़ी के पालने में झुलाते उसको
प्यार से लोरी वह सुनाती है,
और मज़दूरी की धूम-धाड़ से,
दूर ले जा के सुलाती है|
"गरीबी से तोलूँ ममता का सुख,
या, तुम्हे पाने की ख़ुशी,
तुम्हे सपने दिखाने का साहस,
या तुम्हारी मासूम हँसी!"
वह रोज़ ताकती उस पोस्टर को
हाईवे पे बन रही इमारत से,
ऊँगली थामे हुए उस बच्चे की माँ को,
देखती रहती वह ध्यान से...
मैं माँ हूँ, और वह भी..
मैं तृप्त हूँ, और वह भी..
तुम भी खुश हो उस बच्चे की तरह,
हम ज़रूरतमंद हैं और वह भी..!
"खिलौने उसके फेंके हुए
नसीब में तुम्हारे आयेंगे,
नया सा बनाएंगे उन्हें हम,
और घर अपना सजायेंगे!
"खिलौने उसके फेंके हुए
नसीब में तुम्हारे आयेंगे,
नया सा बनाएंगे उन्हें हम,
और घर अपना सजायेंगे!
ज़िन्दगी उनकी खानदान से बनती है,
और हमारी खान-धान से!
याद रखना कुछ बातें सदा,
और रहना हमेशा मान से...
भले इस ज़िन्दगी में रोज़ी-रोटी
मज़दूरी से मुझे कमानी है,
ऊँगली मेरी थामना तुम निडर,
जैसे ज़िन्दगी की मैंने थामी है!"
#WednesdayWordplay is a poem-series in which readers send me a topic, a line, a picture or simply anything, which I complete/ interpret my way and present my interpretations through poetry! The idea is to present a perspective that is different from the reader's through interactive poetry.
This week's #WednesdayWordplay idea (pictures) was contributed by a Dentist and my friend, Dr. Vishal Joshi (on twitter as @InnocentTeeth). I hope he likes it and that all of you like it too. Send in your ideas to me, the next poem could be based on what you send! :-)