कभी पान की सत्ती, तो कभी हुकुम का इक्का हूँ,
कभी पान की सत्ती, तो कभी हुकुम का इक्का हूँ,
शोले फिल्म में जो जय का था, toss का वह नायाब सिक्का हूँ!
खुद अपनी कहानी का ट्विस्ट और राज़ से भरा एक locker हूँ,
मैं जोकर हूँ!
कभी दिल फिसल गया तो, मीठी सी ग़लतियाँ करती हूँ,
कभी दिल फिसल गया तो, मीठी सी ग़लतियाँ करती हूँ,
४ पेग ज़िन्दगी के चढा के, कविताओं की उलटियाँ करती हूँ!
३० की उम्र में सिंगल हूँ... किस के प्यार की ठोकर हूँ?
मैं सिर्फ एक जोकर हूँ!
कभी अक्षय के फिल्मों जैसी एक पेचीदा सवाल हूँ,
कभी अक्षय के फिल्मों जैसी एक पेचीदा सवाल हूँ,
कभी रणवीर के ड्रेसिंग जैसी पागलपंती धमाल हूँ!
बाँधे रखियेगा सीट की पेटी... आप शौक़ीन तो मैं shocker हूँ,
मैं एक जोकर हूँ!
रुम्मी हो या हो पोकर, हर खेल में फँस जाती हूँ,
रुम्मी हो या हो पोकर, हर खेल में फँस जाती हूँ,
जोक खुद होती हूँ, तो भी हँस जाती हूँ!
ग़म का caution deposit है... मैं हँसी की broker हूँ!
मैं जोकर हूँ!
जी हाँ, मैं एक जोकर हूँ! 🤡
कभी पान की सत्ती, तो कभी हुकुम का इक्का हूँ,
शोले फिल्म में जो जय का था, toss का वह नायाब सिक्का हूँ!
खुद अपनी कहानी का ट्विस्ट और राज़ से भरा एक locker हूँ,
मैं जोकर हूँ!
कभी दिल फिसल गया तो, मीठी सी ग़लतियाँ करती हूँ,
कभी दिल फिसल गया तो, मीठी सी ग़लतियाँ करती हूँ,
४ पेग ज़िन्दगी के चढा के, कविताओं की उलटियाँ करती हूँ!
३० की उम्र में सिंगल हूँ... किस के प्यार की ठोकर हूँ?
मैं सिर्फ एक जोकर हूँ!
कभी अक्षय के फिल्मों जैसी एक पेचीदा सवाल हूँ,
कभी अक्षय के फिल्मों जैसी एक पेचीदा सवाल हूँ,
कभी रणवीर के ड्रेसिंग जैसी पागलपंती धमाल हूँ!
बाँधे रखियेगा सीट की पेटी... आप शौक़ीन तो मैं shocker हूँ,
मैं एक जोकर हूँ!
रुम्मी हो या हो पोकर, हर खेल में फँस जाती हूँ,
रुम्मी हो या हो पोकर, हर खेल में फँस जाती हूँ,
जोक खुद होती हूँ, तो भी हँस जाती हूँ!
ग़म का caution deposit है... मैं हँसी की broker हूँ!
मैं जोकर हूँ!
जी हाँ, मैं एक जोकर हूँ! 🤡
No comments:
Post a Comment