Sunday, September 14, 2014

भाषा की परिभाषा


कोई आँसुओं से सुनाये गाथा, कोई खुशियों भरे स्वर है गाता!
और एक तुम- हाथ जोड़े बोल रहे हो, "भाषा यह हमको नहीं आता"!
जुड़ जायेंगे शब्द कहीं, तुम व्यक्त करने का प्रयास करो,
क्यों कोस रहे हो जगह-धर्म-जात को, भाषा बनेगी तुम बात करो!

देखो माँ गीत गुनगुना के, बच्चे को अपने सुला रही,
न समझे बोल वह नन्ही जान, पर माँ से उसको गिला नहीं!
भावना जानवर भी समझ लेते हैं, तुम तो इन्सान हो, नाज़ करो,
परिवार है यह भी तुम्हारा, भाषा बनेगी तुम बात करो!

जब आतंक छा जाता है, या व्याधि से शरीर बंध जाता है,
ख़ुशी आसमान छूं लेती है जब, या गरीबी से जीवन लद जाता है,
क्या बनती है बंधन भाषा तब? इस तथ्य पर विचार करो!
मिट जाने दो भेद सारे, भाषा बनेगी तुम बात करो!
ख़ुशी और दर्द का इज़हार करो... भाषा बनेगी तुम बात करो! :)







इन्सान ने भाषा बनायीं है.. पर भाषा इन्सान की पहचान नहीं हो सकती! आज १४ सितंबर, 'हिन्दी दिवस' है| हिन्दी सुंदर भाषा है, और मेरी सबसे प्रिय भाषा! हर भाषा सुन्दर है और शब्दों को तथा इन्सानों को जोड़ना ही किसी भी भाषा की असली परिभाषा है! 

Thursday, July 24, 2014

~Swargaza (English)


Hindi is my first love. Yes, I mean it! And this blog is a dedication to my Hindi teacher and is exclusively for Hindi content. The last poem I wrote- 'SWARGAZA'- got a very good response in certain communities, something I had never imagined. A group of doctors working at very good positions in the field of Public Health (which also happens to be my area of specialization) offered to send this poem to health professionals working in Gaza  for its message and impact, provided I translate it to English, as the populations there read primarily Arabic and English. The message is to see truth as it is, to end war, spare innocent lives and understand that an eye for an eye can make the whole world go blind! I hope these words reach far and wide and bring about a positive change in some corners of the world.

Hence, I choose to translate it to English and feature it on my blog as an exception. A request to those sharing this poem- do not violate the copyrights. A lot of effort goes in writing the posts. Thank you.



Wednesday, July 23, 2014

~स्वर्गाज़ा




मैं भूखा हूँ यह सच है, तुम भी भूखे हो यह सच है|
मुझे जीने की प्यास मार रही, तुम्हें जीतने की यह सच है|
गुनाहों से न मिटती है सत्ता की भूख, क्या यह तुमको ज्ञात नहीं?
काया को मेरी तुम निचोड़ रहे हो, क्या यह सच्ची बात नहीं?

अस्त्र तुम्हारे प्राणों से बड़े, जो मार दिए कितने बच्चे-बूढ़े,
करने जयजयकार अब तुम्हारी, देखो कितने हैं शरीर पड़े!
कहीं खून की बाढें, तो गिरी बारूद की बरसातें कहीं!
ग़म किसी मौत का तुम्हें भी था, क्या यह सच्ची बात नहीं?

क्या अंतर तुम में-मुझ में, और ख़ुदा में तुम्हारे-मेरे?
डर रूह पे दीमक है बना, आतंक ने घरों में बनाये हैं बसेरे!
सीमाएँ देशों की बदल के, स्वर्ग तुम जाओगे सही...
पर मिलोगे उन्ही बेकसूरों को वहाँ... क्या यह सच्ची बात नहीं??


झाँको अपनी रूह के अंदर... बोलो, यह सच्ची बात नहीं?




#WednesdayWordplay is a poem-series in which readers send me a topic, a line, a picture or simply anything, which I complete/ interpret my way and present my interpretations through poetry! The idea is to present a perspective that is different from the reader's through interactive poetry.

This week's #WednesdayWordplay  theme was given to me by my colleague, Dr. Navneet Kaur Sandhu. Dr. Navneet is pursuing MD in Community Medicine and is very passionate about serving the lesser fortunate sections of the society. The word was 'truth' and she spoke to me about how people create different 'versions' of truth and use those to fulfill their vested interests. I used this central theme to portray the war-situation in Gaza Strip and sensitize readers of my blog to issues of terror, war and peace.

Note: The title 'Swargaza' is a word I invented myself. It could mean 'swa (self) as in 'Gaza herself', or 'swar' (voice, tone) of Gaza or swarg as in 'the heaven, Gaza'. In poetry, when the poet cannot find an appropriate word, he/she has the freedom to create words like these relevant to the theme. Suggestions and criticism is welcome and ideas for the next #WednesdayWordplay poem are invited too.  Please post your comments in the space below.












Wednesday, May 7, 2014

अलविदा!



वह आयी...
उसे जाना पड़ा था
किसी के बारे में खुद को,
समझाना पड़ा था...

उसने देखा कमरे में,
चादर ओढ़े वह सो रहा था
उन दोनों के कमरे में
वह अकेला सो रहा था...

चप्पलें पहन के ही वह
कमरे के अंदर आयी,
पसंद नहीं थी जो बात उसको,
आज ध्यान में ही ना आयी!

मेज़ पे पड़ी चित्रों की किताब,
हाथ में उसने उठायी..
रंगीन पैन्सिल मिली उसे
उससे ही वह लिख आयी-

"मुझे पता है,
तुम सब जानते हो!
मेरी ज़रूरतों को
सही पहचानते हो...

ज़िन्दगी कभी भी रूकती नहीं,
और तुम भी कभी ना रुकना,
कभी होठों पे जो चूमा था तुमको
उसे ही मेरा आखिरी समझना!"

*************************************************

वह आया...
उसी मेज़ पर बैठा
दो चाय ऑर्डर कर के,
सोचता वहीँ पर बैठा...

उसने सोचा, प्यार मिला
एक सुंदर स्त्री का साथ मिला...
कितना रहता था अकेले मैं,
पकड़ने के लिए एक हाथ मिला.

मेज़ पे उसने बैग रखी,
आज वक़्त पे वह आयी थी,
तोहफे माँगनेवाली आज खुद
एक तोहफा बन कर आयी थी...

"बता दिया?"
"हाँ, चिट्ठी छोड़ आयी हूँ.."
"कब तक रहोगी?"
"मैं...घर छोड़ आयी हूँ..!"

"मैं सोच रहा था... सब की कितनी
आशाएँ हम से होती हैं,
और साथ निभाने की,
वजहें कितनी होती हैं..."

चूम कर उसने वह गोरा-सा हाथ,
कहा, "शुक्रिया, हसीन साथ के लिए...
पर इसे मेरा अलविदा समझना,
उसी, चिठ्ठी वाली बात के लिए!"



#WednesdayWordplay is a poem-series in which readers send me a topic, a line, a picture or simply anything, which I complete/ interpret my way and present my interpretations through poetry! The idea is to present a perspective that is different from the reader's through interactive poetry.



This week's #WednesdayWordplay idea- the topic: "The last kiss... before they parted forever" was contributed by someone I really look up to- my sister, the eldest and the wisest in my twitter-gifted girl-gang, a physician practising in Mumbai, Dr. Priyanka (tweets awesome stuff as @SatanKiNani). Pri, I hope I have done justice to the topic you sent, and presented it in a way different from what you thought?
Send in your ideas to me, the next poem could be based on what you send! :-)

Wednesday, April 16, 2014

ईश्वर का पुनर्जन्म

विकट यह युग है, मन विश्वास करने से है डरता...
भूख-प्यास, हिम-धूप में की हुई, तपस्याओं का फल नहीं मिलता!
ना यज्ञ-पूर्ति से प्राप्ति होती, ना गंगा धोती पाप है,
ना चिरंजीव रहता अब कोई, ना राख करता श्राप है!
समस्त विश्व के ऋषि-मुनि, मिले करने एक गंभीर चर्चा...
आखिर कब दिखेंगे ईश्वर... क्या निरर्थक सारी पूजा-अर्चा?
क्यों यह हो रहा...मति सीमित लगने लगी...
ईश्वर के अस्तित्व के प्रति, जिज्ञासा मन में जगने लगी!

क्या प्रकोप यह उसी ईश्वर का? और अंधकार संपूर्ण जगत में...
या सदियों का अंधविश्वास, अथवा कपट मुनिलोक पे?
व्यर्थ गयी शिक्षा सारी, बोले मुनिवर निराशा से,
कितना कुछ करते रहे, बस इसी एक आशा से...
दर्शन, पुण्य, वरदान मिलेगा, और सुंदर, सफल जीवन भी,
कितने सारे किये अभिषेक.. जाप, याचना और नमन भी!
लगता है यह मृत्यु है... श्रद्धा और विश्वास की,
भक्ति तो अब निंदा है, झूठ है प्राप्ति स्वर्गवास की!

लेकिन सभा शांत न थी, 'किन्तु-परन्तु' उठने लगे,
विचार धाराएँ बनने लगीं, समूहों में सभासद जुटने लगे...
कुछ बोले अब सेवा से ही, ईश्वर का स्वरूप ज्ञात होगा,
कोई बोला अंतरिक्ष से ही, इस बात का जवाब प्राप्त होगा!
कोई बोला लानत है, आज तक हमको झुठलाया गया,
मान-भिक्षा-शिष्य पाने के लिए, अनजानी बातों से उलझाया गया!
कोई मंदिर तोड़ने कोई ज़मीन खोदने में मग्न हुआ,
मानव-मन की इस खोज के बीच, ईश्वर का पुनर्जन्म हुआ!




#WednesdayWordplay is a poem-series in which readers send me a topic, a line, a picture or simply anything, which I complete/ interpret my way and present my interpretations through poetry! The idea is to present a perspective that is different from the reader's through interactive poetry.


This week's #WednesdayWordplay theme 'existence of God' (and not knowing whether to have faith in God) was contributed by Mrs.Aruna (@Arunapk57). Mrs.Aruna is a mother of two and a brave lady fighting cancer...with a smile! Her tweets inspire me and I pray for a happy life and a healthy recovery for her! If you have ideas for my #WednesdayWordplay series, write in to me or leave a comment here, the next poem could be based on what You send! ;)

Friday, March 7, 2014

कुछ बातें



"क्यों इतने खुशहाल हो तुम,
क्या तुम्हें नहीं है पता?
छत कभी भी गिर सकती है,
और बारिश की है घटा!"

साड़ी के पालने में झुलाते उसको
प्यार से लोरी वह सुनाती है,
और मज़दूरी की धूम-धाड़ से,
दूर ले जा के सुलाती है|

"गरीबी से तोलूँ ममता का सुख,
या, तुम्हे पाने की ख़ुशी,
तुम्हे सपने दिखाने का साहस,
या तुम्हारी मासूम हँसी!"

वह रोज़ ताकती उस पोस्टर को
हाईवे पे बन रही इमारत से,
ऊँगली थामे हुए उस बच्चे की माँ को,
देखती रहती वह ध्यान से...

मैं माँ हूँ, और वह भी..
मैं तृप्त हूँ, और वह भी..
तुम भी खुश हो उस बच्चे की तरह,
हम ज़रूरतमंद हैं और वह भी..!

"खिलौने उसके फेंके हुए
नसीब में तुम्हारे आयेंगे,
नया सा बनाएंगे उन्हें हम,
और घर अपना सजायेंगे!

ज़िन्दगी उनकी खानदान से बनती है,
और हमारी खान-धान से!
याद रखना कुछ बातें सदा,
और रहना हमेशा मान से...

भले इस ज़िन्दगी में रोज़ी-रोटी 
मज़दूरी से मुझे कमानी है,
ऊँगली मेरी थामना तुम निडर,
जैसे ज़िन्दगी की मैंने थामी है!"






#WednesdayWordplay is a poem-series in which readers send me a topic, a line, a picture or simply anything, which I complete/ interpret my way and present my interpretations through poetry! The idea is to present a perspective that is different from the reader's through interactive poetry.

This week's #WednesdayWordplay idea (pictures) was contributed by a Dentist and my friend, Dr. Vishal Joshi (on twitter as @InnocentTeeth). I hope he likes it and that all of you like it too. Send in your ideas to me, the next poem could be based on what you send! :-)

Tuesday, February 4, 2014

तुम कर सकते हो!


क्या हुआ जो उदास हो, मंज़िल के कितने पास हो?
बड़ी दूर से तो आये थे तुम, और इतने में ही हताश हो?
बांध ली है तुमने जो पैर में बेड़ी, उखाड़ उसे अब फेंकना है,
सपनों को आँसू बनाओ मत, आगे तुम्हे अब देखना है!
फिर से गीली उन आँखों में, स्वप्न नये तुम भर सकते हो,
तुम कर सकते हो!

माँफी कोई देता नहीं, 'दोषी' मन सहम जाता है
गलतियाँ कई, अफ़सोस कई, दिलासे के लिए तरस जाता है!
सज़ाएँ मिलेंगी, रज़ाएँ मिलेंगी, जीवन का तुम्हारे क्या मोल है?
शुरुआत करो नयी अब से, रात गयी अब भोर है!
कोई और करे न करे, माँफ खुद को तुम कर सकते हो,
हाँ... तुम कर सकते हो!

कई पथिक मिलेंगे यहाँ पे, कुछ ज़खमी कुछ हारे हैं,
कुछ वक़्त को भी पीछे छोड़, बढ़ रहे आगे हैं,
तकती धूप में जलेगी काया, छाँव नदी किनारे है-
सुनो मन-मस्तिष्क में शोर करते, सपने अधूरे सारे हैं,
'ना' कह के कुछ चीज़ों को, मंज़िल को नज़दीक तुम कर सकते हो,
ज़रूर... तुम कर सकते हो!

कठिनाइयों से भरे जब रास्ते हो, और हालात बिगड़े हुए,
लड़ते रहना तब भी तुम, भले गिरते-पड़ते, लंगड़ाते हुए!
बैठे क्यों हो तुम निर्जीव, जब अपाहिज भी यहाँ उठ रहे,
जंग अतिजीवन की लड़ने, देखो पशु भी जूझ रहे!
कैसा भी जीवन का हाल हो, बेशक़ उसे बेहतर तुम कर सकते हो,
....तुम कर सकते हो!!